marquee image

natural

किचन किंग मसाला

 आपको इसके लिए जिन इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी वो इस प्रकार हैं-

  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच शाही जीरा
  • 1 चम्मच सूखा धनिया बीज
  • 1 चम्मच पीले सरसों के बीज
  • 1/2 चम्मच मेथी दाना
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1 बड़ा चम्मच चना दाल
  • 12-15 काली मिर्च
  • 8-10 लौंग
  • 1/2 छोटा चम्मच जावित्री
  • 6 हरी इलायची
  • 4 बड़ी इलायची
  • 2-3 दालचीनी
  • 3 चक्रफूल
  • 6-7 लाल सूखी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच जयफल पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच पिसा हुआ सूखा अदरक पाउडर(सोंठ)
  • 1 काला नमक (काला नमक)

किचन किंग मसाला बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  • इसके लिए सारे मसालों को इकट्ठा कर लें और एक कढ़ाही को गर्म करें और उसमें सूखी लाल मिर्च को लगातार 3-4 मिनट चलाते हुए भूनें। इनका रंग गहरा हो जाने के बाद इन्हें निकालकर अलग रख लें।
  • अब इसी पैन में चना दाल को धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और अलग निकालकर रखें।
  • इसी पैन में जीरा, शाही जीरा, सौंफ, धनिया, मेथी दाना और पीली सरसों को धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि उनमें से खुशबू न आने लगे। फिर इन्हें कढ़ाही से निकालकर लाल मिर्च के साथ रख दीजिये।
  • इसके बाद पैन में दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, सौंफ, हरी इलायची, काली इलायची और जावित्री को धीमी आंच पर खुशबू आने तक भून लें। इन्हें भी भूनकर अलग रख लें। सारे मसालों को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • अब आपने जितनी सामग्रियों को ड्राई रोस्ट किया है उन्हें ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह पीस लें। इसमें जायफल पाउडर, हल्दी पाउडर, सोंठ पाउडर और काला नमक मिलाएं। फिर एक बार मसालों को ग्राइंड कर लें।
  • आपका किचन किंग मसाला तैयार है। अब इससे आप अपने हर व्यंजन का स्वाद बढ़ा सकते हैं। 

कैसे स्टोर करें किचन किंग मसाला

kitchen king masala easy recipe

  • जब आप इस मसाले को बना लें तो उसे तुरंत किसी एयरटाइट कंटेनर या जार में स्टोर करें और कमरे के तापमान पर एक महीने तक के लिए रख दें।
  • अगर आप एक महीने में सारे मसाले इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो थोड़े से मसाले को किचन में रखकर बाकी को फ्रिज में रख दें। इससे मसाला ज्यादा समय तक फ्रेश रहता है। 
  • इसका बड़ा बैच बनाकर आप आराम से इसे 1 साल तक फ्रीज कर सकते हैं। 
  • अब इस तरह आप भी यह ऑल इन वन मसाला घर पर बनाकर लंबे समय तक के लिए स्टोर करें। अगर आपके पास कुछ मसाले न भी हों तो भी इसे बनाया जा सकता है। इसे आप अपने हिसाब से कम ज्यादा भी बना सकते हैं।

No comments

@2022 Foodie's Love. Powered by Blogger.