क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि || Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi ||
आज हम आपके लिए क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi लाए हैं। पास्ता सलाद Pasta Salad खाने में बेहद टेस्टी होता है। यह बनाने में बेहद आसान है और बच्चों को भी पसंद आता है। तो फिर सोच क्या रहे हैं, झटपट क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि ट्राई करें। हमें यकीन है कि क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री :
पास्ता_Oasta – 100 ग्राम,
मेयोनीज_Mayonnaise – 200 ग्राम,
क्रीम_Cream – 100 ग्राम,
टमाटर_Tomato – 02 नग,
प्याज_Onion – 01 नग,
खीरा_Cucumber – 01 नग,
जैतून_Black Olive – 7-8 (इच्छानुसार),
नमक_Salt – 1/2 छोटा चम्मच।
क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि :
क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi के लिए सबसे पहले एक भगोने में पानी उबालें।
जब तक पानी उबल रहा है, प्याज और खीरा को छील लें। इसके बाद सभी चीजों को धो कर बारीक काट लें।
जब भगोने का पानी उबलने लगे, इसमें पास्ता और नमक डालें और थोड़ा नर्म होने तक पका लें।
पास्ता नर्म होने पर गैस बंद कर दें और पास्ता का पानी छान कर निकाल दें। इसके बाद पास्ता को ठंडा हो जाने दें।
ठंडा होने पर पास्ता को एक प्याले में डालें। प्याले में कटी हुई सब्जियां और क्रीम डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद बाउल को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
लीजिए, क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट पास्ता सलाद Pasta Salad तैयार है। इसे फ्रिज से निकालें और सर्व करें।
Post a Comment