Pudina Chutney Recipe in Hindi | पुदीना चटनी रेसिपी
Pudina Chutney Recipe in Hindi | पुदीना चटनी रेसिपी
सामग्री
बनाने की विधि
- पुदीना चटनी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना के पत्तो को अच्छी तरह धो कर साफ करले।
- अब मिक्सी के जार मे नमक, हरी मिर्च, चीनी, लहसून और अदरक डालकर एक राउंड मे अच्छे से पीस ले।
- इतना करने के बाद इसी मिश्रण मे पुदीना के पत्ते, निम्बू का रस और 1 स्पून पानी डाल दे। अब इस पुरे मिश्रण को अच्छे से मिक्सी मे पीस ले।
- मिक्सी को दो तीन बार चला कर अच्छे से सारे मिश्रण को पीस ले।
- अब उसे एक बाउल मे निकाल ले । आपकी स्वादिष्ट और लाजवाब पुदीना चटनी तैयार है इसे किसी भी डिश के साथ खाए।
Post a Comment