marquee image

natural

ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि || Bread Pizza Recipe in Hindi ||

 आवश्यक सामग्री : Bread Pizza Ingredients

  • ब्रेड स्लाइस Bread slice - 06 (ब्राउन या वाइट),
  • स्वीट कॉर्न Sweet corn - 1/2 कप (उबले हुए),
  • शिमला मिर्च Capsicum - 01 (बारीक कटा हुआ),
  • प्याज Onion - 01 (महीन काट लें),
  • टमाटर Tomato - 01 (पतली स्लाइस),
  • बटर Butter - 05 छोटे चम्मच,
  • मोज्रेला चीज़ Mozzarella cheese - 01 कप (कद्दूकस किया हुआ),
  • काली मिर्च पाउडर Black pepper powder - 1/4 छोटा चम्मच,
  • टोमेटो / पिज़्ज़ा सॉस Tomato / Pizza sauce - 06 बड़े चम्मच,
  • नमक Salt - स्वादानुसार।


ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि :

ब्रेड पिज्जा रेसिपी के लिये सबसे पहले आप ब्रेड की स्लाइस पर मक्ख‍न की एक लेयर लगाएं और फिर उसके ऊपर टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें। उसके बाद शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज की एक पर्त स्लाइस के ऊपर बिछाएं। 

अब उबला हुआ स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की एक पर्त बिछा दें। इसके ऊपर काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क दें। इसके बाद कद्दूकस किये हुए चीज की एक लेयर ब्रेड पर बिछाएं।

इतनी तैयारी करने के बाद एक नॉन स्टिक तवे को हल्का गर्म करके एक से डेढ़ चम्मच मक्खन तवे पर डालें। जब मक्खन गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और एक तवे पर जितने ब्रेड पीस आ जाएं, उतने रख दें।
इसके बाद तवा को ढ़क दें और लगभग 5 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में ढ़क्कन को खोल कर देखते रहें। जब शि‍मला मिर्च नर्म हो जाए, अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए, तो उसे बाहर निकाल लें।

अब आपकी ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। आपका ब्रेड पिज़्ज़ा Bread Pizza तैयार है। इसे प्लेट में निकालें और पिज्‍जा सॉस के साथ टेस्ट करें।

1 comment:

@2022 Foodie's Love. Powered by Blogger.