marquee image

natural

Masala corn recipe

Ingredients

मसाला कॉर्न रेसिपी की सामग्री

  • 2 कप कॉर्न
  • आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 चौथाई चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • 4 चम्मच बटर
  • 1 चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच चाट मसाला

मसाला कॉर्न रेसिपी बनाने की वि​धि

  • Step 1
    मसाला कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्न को उबाल लें और फिर उसमें हल्का सा नमक डाल दें। जब उबल जाएं तो उन्हें पानी में से बाहर निकाल लें।
  • Step 2
    अब मध्यम आंच पर एक पैन रखें और उसमें बटर डालें। अब उबले कॉर्न डालें और अपने स्वाद के अनुसार नमक डालें। गरम मसाला, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालें। 5 मिनट तक कॉर्न को चलाएं।
  • Step 3
    जब कॉर्न हल्के ब्राउन हो जाएं तो फिर गैस बंद कर दें और गरमागरम परोसें।

No comments

@2022 Foodie's Love. Powered by Blogger.