Masala corn recipe
Ingredients
मसाला कॉर्न रेसिपी की सामग्री
- 2 कप कॉर्न
- आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
- 1 चौथाई चम्मच नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- 4 चम्मच बटर
- 1 चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- आधा चम्मच चाट मसाला
मसाला कॉर्न रेसिपी बनाने की विधि
- Step 1मसाला कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्न को उबाल लें और फिर उसमें हल्का सा नमक डाल दें। जब उबल जाएं तो उन्हें पानी में से बाहर निकाल लें।
- Step 2अब मध्यम आंच पर एक पैन रखें और उसमें बटर डालें। अब उबले कॉर्न डालें और अपने स्वाद के अनुसार नमक डालें। गरम मसाला, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालें। 5 मिनट तक कॉर्न को चलाएं।
- Step 3
Post a Comment